राजकीय सम्मान के साथ अम्मा की अंतिम विदाई
चेन्नई :जयललिता का पार्थिव शरीर मरीना बीच के एमजीआर मेमोरियल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जयललिता का अंतिम अंतिम संस्कार की रस्में शशिकला ने निभाई। अंतिम दर्शन करने वालों में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, राज्य के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल थे। जयललिता को दफनाए जाने से पहले तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए।
तीन दशकों से राज्य की राजनीति का एक ध्रुव रहीं और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने वाली लोकप्रिय नेता 'अम्मा' के निधन से प्रदेश की राजनीति में बड़ी रिक्ति पैदा हुई है। अपोलो अस्पताल ने एक वक्तव्य में बताया कि 68 वर्षीय जयललिता को रविवार की शाम गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया। उन्हें गत 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद भर्ती कराया था और उसके बाद वह कभी उबर नहीं सकीं।