सुलतानपुर: सपा की झंडा लगी कार सवारों ने ट्रक चालकों को पीटा, लूट का आरोप
फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी को बाइक सवार लुटेरांे ने बनाया निशाना
सुलतानपुर। सत्ता मद में चूर बीआईपी कार सवारों ने ट्रक चालकों को ओवर टेक करने के चक्कर में जमकर पीटा। हरकत में आयी पुलिस ने नशे में धुत कार सवारो को गिरफतार कर लिया। हालाकि चालकों की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रविवार की रात वाराणसी की तरफ से समान लादकर ट्रक एचआर 58 बी 9002 व एचआर 58 बी 8002 लखनऊ के तरफ जा रही थी। एक ट्रक पर सीतापुर जनपद निवासी गुरमीत सिंह तथा दूसरे पर लखीमपुर निवासी राग सिंह ट्रक चला रहे थे। उनके साथ खलासी भी थे। रात लगभग साढ़े बारह बजे दोनो ट्रक लम्भुआ कस्बे में रामजानकी मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी सपा का झंडा लगा सफारी कार व एक अन्य कार सवार लोगों ने ट्रकों को रोक लिया। चालक व खलासी पिटाई के बाद भाग निकले। चालकों ने लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दिया। हरकत में आयी पुलिस ने घटना के सम्बंध में वायरलेस पर अन्य थानो को सूचना दी। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने पयागीपुर पर डयूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को चैकन्ना कर दिया। जिस पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनो कार पकड़ लिया। कार पर सात लोग सवार थे। सफारी कार यूपी 14 बीएच 0061 व दूसरी कार एचआर 26 एपी 9666 तथा उस पर सवार लोगो को लम्भुआ थाने ले जाया गया। पुलिस सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। उधर शहर के राहुल चैराहा के समीप संचालित भारत फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी दिनेश धुरिया से पखरौली गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रूपये लूट लिया। पीड़ित ने देहात कोतवाली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ लम्भुआ ने बताया कि ओवर टेकिंग के चक्कर में कार व ट्रक चालकों के बीच हाथापाई हुई थी। तहरीर के आधार पर लूट कर मुकदमा दर्ज किया गया है।