यातायात व्यवस्थित करने में योगदान देने वाली वीरांगनाओं सम्मान
लखनऊ: उम्मीद संस्था द्वारा वीरांगना काॅप्स का सम्मान समारोह आज मण्डी परिषद् हाल, विभूतिखण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज शेखर (आई.ए.एस.),निदेशक , मण्डी परिषद् , उत्तर प्रदेश , लखनऊ रहे।
वीरांगना काॅप्स जो समाज में यातायात को व्यवस्थित करने में योगदान देने के लिये कुसुम राव सीमा यादव सरिता यादव ज्योति यादव सुधा वर्मा आरती देवी सुमन कुमारी प्रीति रावत नूतन देवी अनामिका वर्मा प्रीति कुसुम वर्मा जया अस्थाना प्रिया गौतम सोनी वर्मा अंकिता सिंह संध्या वर्मा कोमल यादव दीपिका सिंह शैल कुमारी को सम्मानित किया गया।
वीरांगना वार्डन के रूप में रीता सिंह मनोज सिंह प्रमिला सिंह फरहीन को सम्मानित किया गया।
वीरांगना काॅप्स के इस कार्यक्रम को व्यवसाय एवं बैंक जगत के सी.एस.आर. के तहत सहयोग किया है। जिनमें ड्रीम्ज इंफ़्रा वेंचर्स द्वारा 10 वीरांगनाओं का सहयोग दिया गया। स्टेट बैंक आफ इण्डिया. द्वारा 04 एवं पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 03 वीरांगना का सहयोग दिया गया। के टी एल , आनंद मोटर्स ,वन अप मोटर्स , एक्सपर्ट टेक्सटाइल्स , एसएस हुंडई द्वारा 01 वीरांगना का सहयोग दिया गया। हेल्लो हेल्पलाइन , माहा लक्ष्मि प्रिंटर्स, मोहिनी ओफ़्सेट, बैयर हुंडई द्वारा अंशलिक सहयोग किया गया I