बंगलुरु में दो अधिकारियों के पास मिले नए नोटों में मिले 5 करोड़ रुपये
बेंगलुरु: आयकर विभाग ने गुरुवार को दो लोगों के परिसर पर छापेमारी की. छापेमारी में 5 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं जिसमें से अधिकतर नए नोट हैं. दिलचस्प बात यह है कि अभी सरकार को सिस्टम में नए नोट जारी किए हुए 2 सप्ताह ही हुए हैं लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट का बरामद होना कई सवाल खड़े करता है. दोनों लोग वरिष्ठ नौकरशाह बताए जा रहे हैं.
नाम उजागर न करने की शर्त पर एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया, "इस मामले को लेकर जांच जारी है कि इन दोनों अधिकारियों के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे पहुंची."
इतना ही नहीं, 5 किलो से अधिक सोना और छह किलो के जेवरात भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा लक्जरी स्पोर्ट्स कार भी घर की तलाशी के दौरान मिली. गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है.
जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया है तब से पूरे देश में नकदी संकट उत्पन्न हो गया है. 500 और 2000 के नए नोट की आपूर्ति कम हो रही है जिससे बैंक में लंबी लाइन लग रही हैं. विमुद्रीकरण अभियान की शुरुआत कालेधन को उजागर करने के लिए किया गया है.