जनधन खातों से पैसा निकासी पर लगाम
अब 1 महीने में निकाल सकेंगे सिर्फ 10000 रुपये
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद जनधन खातों में अचानक बड़ी मात्रा में पैसे जमा होने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई के नए निर्देश के अनुसार अब जनधन खातों से एक महीने में 10000 रुपये से ज्यादा नहीं निकलेंगे। हालांकि खास परिस्थितियों में ज्यादा पैसे निकाले जा सकेंगे। आरबीआई ने कहा है कि जिन खातों के केवाईसी ( नो योर कस्टमर) दस्तावेज जमा हैं उनसे एक महीने में 10 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे। बैंकों को निर्देश दिया गया कि अगर कोई किसी खातेधारक को ज्यादा पैसे निकालने है तो उसे अपनी जरुरतों का पूरा ब्यौरा देना होगा कि वह इन पैसों का कहां इस्तेमाल करेगा।
आरबीआई के निर्देशानुसार जिन खातों के केवाईसी दस्तावेज नहीं जमा हैं उनके खाताधारक नौ नवंबर के बाद 500 और 1000 के बंद किए जा चुके नोटों में जमा राशि में से एक महीने में केवल पांच हजार रुपये निकाल सकेंगे। ऐसे खाताधारक अधिकतम 10 हजार रुपये ही बैंक से निकाल सकेंगे। आरबीआई ने कहा है कि वो ये कदम प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने वाले मासूम किसानों और ग्रामीण खाताधारकों को कालाधन रखने वालों के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए उठा रहा है।