पूर्वांचल की विभिन्न राजनैतिक दलों ने की उपेक्षा: डा0 संतोष राॅय
लखनऊ। हिन्दू महासभा लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संतोष राॅय ने आज यहां प्रदेश में विकास का दावा करने वाली सपा सरकार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों पर पूर्वान्चल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। श्री राॅय पूर्वांचल जिलों के दौरे के बाद यहां वाराणसी में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि पूर्वान्चल निधि आयोग का वार्षिक बजट राज्य की वर्तमान व पूर्व सरकारों ने घटा दिया जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश का पूर्वी क्षेत्र में न तो नये शिक्षण संस्थानों की स्थापना हो रही है, उद्योग धन्धे स्थिर पड़े हुये है उनमें कोई विस्तार नहीं हो रहा है और साथ ही बिजली पानी, सड़क उर्वरक और बीज पूर्वांचल के किसानों के लिये स्वप्न बनकर रह गया है। इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 राॅय ने कहा कि किसी भी सरकार ने समय रहते कोई उपाय न करने के कारण इन्सेफेलाइटिस गोरखपुर-बस्ती मण्डलों में मौत का कहर बरसा रही है। राॅय ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर जिन लोगों के कारण लापरवाही बरती गयी है और इस रोग की अनदेखी गई, उसकी जांच कर दोषियों को जेल भेजा जायेगा। इस मौके डाॅ0 राॅय ने कार्यकर्ताओं सम्बोधित करते हुये कहा कि हिन्दू महासभा लोकतांत्रिक प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है और इसके लिये कार्यकर्ता जी जान से जुटने के लिये तैयार रहे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुये कहा कि विशेष वर्ग को खुश करने के लिये अब इस्लामिक बैंक की स्थापना कर दी है जिसे हिन्दू महासभा लोकतांत्रिक कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, और इसे बंद कराने के लिये पार्टी हर तरह से संघर्ष करने को तैयार है और इसके लिये वह कदम भी उठाने जा रही है। श्री राॅय ने कहा कि इस्लामिक बैंक का भारत में खुलना अरबियों का षड़यंत्र है और इससे देश में इस्लामिक चरमपंथ को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्र सरकार का यह कदम भारत को मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश होगी ऐसा ही कदम अंग्रेजों ने कांग्रेस के नेताओं गांधी और नेहरू और मुस्लिम लीग के साथ 1947 में किया था जिसके परिणाम स्वरूप आज पाकिस्तान के रूप में सामने है।