साइबर क्राइम के खिलाफ चलेगा जागरूकता अभियान: नितिन पांडे
सुलतानपुर। साइबर सेक्यूरिटी विशेषज्ञ और हॅकर्स डे के संस्थापक नितिन पांडे ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि उनकी पिछली दो कान्फे्रंस ने विश्व भर में लोकप्रियता हासिल की और आगामी अंर्तराष्ट्रीय कान्फे्रंस हॅकर्स डे जनवरी में लखनऊ में होने जा रही है। जिसमें रूस, अमेरिका, इजरायल, ब्राजील व कई देशों से विश्व प्रसिद्व साइबर एक्सपर्टस आ रहे है। श्री पांडे ने बताया कि यह कान्फे्रंस भारत की सबसे बड़ी सेक्यूरिटी कान्फे्रंस होने जा रही है जिससे न सिर्फ लोगो को साइबर अपराधों व खतरों के प्रति जानकारी मिलेगी बल्कि इससे प्रदेश का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्व होगा। उन्होने आगे यह भी कहा कि नोट बंदी की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल करने लगे है जिसके कारण साइबर अपराध की वारदाते भी बढ़ सकती है। हाल में ही चीन ने भारत के लाखों बैंक डेविट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चुरा लिया था जिससे साफ पता चलता है कि हमारे देश की आनलाइन बैकिंग भी अभी सुरक्षित नही है। इन सब गंभीर विषयों को देखते हुए ये ऐतिहासिक कान्फे्रंस का आयोजन किया गया है जिससे देश व प्रदेश के लोगों कांे इन खतरों से बचाया जा सके। प्रदेश सरकार ने भी इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए खुद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस कान्फे्रंस में आने का आश्वासन दिया है।