29 हजार रुपए से नीचे आया सोना
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों से सटोरियों की खरीदारी सीमित होने पर वायदा बाजार में आज सोना 0.25 प्रतिशत घटकर 28,690 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज में सोना दिसंबर डिलीवरी का भाव 72 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 28,690 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 73 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसके साथ ही फरवरी माह में डिलीवरी के लिये सोना वायदा 50 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 28,556 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 23 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने सोने के वायदा भाव में आई गिरावट के लिये कारोबारियों की खरीदारी धीमी पड़ने और वैश्विक बाजारों के कमजोर रख को जिम्मेदार बताया। अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने की आशंका में गतिविधियां कमजोर रहीं। बहरहाल, अमेरिका के न्यूयार्क बाजार में कल सोना 0.49 प्रतिशत घटकर 1,187.90 डालर प्रति औंस रह गया।