जी0पी0एस0 तकनीकि से भूमि सीमा सम्बन्धी विवाद में कमी आयेगी: प्रवीर कुमार
लखनऊ: राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ के परिसर में अध्यक्ष, राजस्व परिषद प्रवीर कुमार, सदस्य राजस्व परिषद चन्द्र प्रकाश, प्रमुख सचिव,राजस्व विभाग, उ0प्र0 शासन अरविन्द कुमार, आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद धीरज साहू के समक्ष राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भू-लेख प्रशिक्षण संस्थान, उ0प्र0 हरदोई के सहायक निदेशक विजय सिंह के द्वारा इलेक्ट्राॅनिक टोटल स्टेशन मशीन के माध्यम से भू-सर्वेक्षण का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के समय उ0प्र0 शासन के विशेष सचिव ,जय प्रकाश सगर एवं मनोज कुमार तथा शासन के अन्य अधिकारी एवं राजस्व परिषद के उप भूमि व्यवस्था आयुक्त तथा अन्य अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहकर ई0टी0एस0 एवं जी0पी0एस0 मशीन के द्वारा किये जाने वाले सर्वेक्षण एवं पैमाइश के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस मशीन के माध्यम से किसी भी क्षेत्र (भूखण्ड/खेतों) की पैमाइश जी0पी0एस0 की सहायता से बहुत सरल तरीके से कम समय में सटीक रूप से की जा सकती है। इसमें क्षेत्र विशेष के कोनों के आकांश देशान्तर और उसकी ऊँचाई का भी अंकन मशीन से किया जाता है। जिसमंे मशीन के माध्यम से ही नक्शा तैयार किया जा सकता है और उसमें खेत की भुजाओं की लम्बाई चैड़ाई स्वतः अंकित हो जाती है। जिससे मानवीय त्रटि की सम्भावना नहीं रहती है। इस प्रकार त्रुटि रहित पैमाइश कम समय में की जा सकती है।
श्री प्रवीर कुमार, अध्यक्ष राजस्व परिषद द्वारा बताया गया कि इस कार्य के लिए सम्बन्धित स्टाॅफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे भविष्य में इस आधुनिक तकनीकि का इस्तेमल करके सुविधाजनक ढंग से सर्वेक्षण एवं पैमाइश का कार्य किया जा सके। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि सीमा सम्बन्धी विवादों व खेतों की पैमाइश से होने वाले झगड़ों एवं राजस्व के मुकदमों में कमी आयेगी। यह तकनीकि राजस्व विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होगी।