उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस लि. को मिला लघु वित्त बैंक परिचालन शुरू का लाइसेंस
उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस लि. को भारतीय रिजर्व बैंक से लघु वित्त बैंक शुरू करने के लिए अंतिम लाइसेंस मिला है। अक्टूबर 2015 में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस को आरबीआई द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार एसएफबी स्थापित करने के लिए सैद्वांतिक मंजूरी मिली थी।
इस उपलब्धि पर उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ गोविंद सिंह ने कहा कि,‘‘ यह उत्कर्ष दल के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है और हम वित्तीय समावेशन के मिशन के लिए कटिबद्व रहेंगे तथा लोगों को बैंकिंग उत्पादों की व्यापक रेंज आफर करेंगे। हम एक भरोसेमंद, विस्ताणीय और सतत संस्थान के बतौर जारी रहना चाहते है जो केंद्रीय, आम उन्मुख प्रक्रिया है और इसे प्रौद्योगिकी का सहयोग है।’’
वर्ष 2009 में स्थापित उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस देश में उन 10 सर्वोच्च माइक्रो फाइनेंस कंपनियों में से है जिसका 10 राज्यों में संचालन है। नई एसएफबी का नाम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लि. होगा और 2017 के पूर्वाध में बैंकिंग कामकाज शुरू होने की संभावना है।