अश्विन की बैटिंग ने भारत को उबारा
मोहाली : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में छह विकेट पर 271 रन बनाए। भारतीय टीम अभी 12 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर रविचंद्रन अश्विन 57 जबकि रविंद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे थे। कप्तान विराट कोहली ने 62 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 51 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया की ओपनिंग सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और पार्थिव पटेल ने की थी। शुरुआत में दोनों ने ठोस पारी शुरू की, लेकिन मुरली विजय स्टोक्स की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। लंच तक पुजारा और पार्थिव ने सूझ-बूझ से खेलते हुए स्कोर को 50 रन के पार ले गए। लंच के बाद राशिद ने पार्थिव पटेल को 42 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद पुजारा 51 रन पर राशिद के बॉल पर वोक्स को कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रहाणे (0) और नायर (4) भी जल्द आउट हो गए।
जडेजा, उमेश, जयंत ने इंग्लैंड का 2-2 विकेट लिया था। जेम्स एंडरसन ने 9 गेंदो पर 13 रन बनाए, ग्रेथ बैटी ने भी एक रन बनाया और आदिल रशीद चार रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए।