नोटबंदी के फैसले ने देश पीछे धकेला: अखिलेश
रामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मुरादाबाद से रामपुर तक समाजवादी विकास रथ यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। उन्होंने रामपुर में नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से देश बहुत पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश को परेशानी में डाल दिया है।
उन्होंने कहा, भले ही प्रधानमंत्री ने पचास दिन मांगे है लेकिन यह समस्या छह महीने तक दूर नहीं होगी। जनता इसका बदला ज़रूर लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ऐसी कोई संभावना हीं है कि यूपी में चुनाव जल्द हो।
इससे पहले आजम खां ने कहा कि तीन तलाक का फैसला शरीयत करेगा इस देश का संविधान नहीं। आज़म के भाषण में निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओवैसी रहे। उन्होंने मुस्लिमों की दुखती रग पर हाथ रखा। रामपुर में सीएम अखिलेश यादव रागांधी मॉल का लोकार्पण किया। इसके बाद उनका काफिला जौहर विश्वविद्यालय की ओर रवाना हो गया।