सतलुज, ब्यास, रावी का एक एक बूँद रोक जायेगा: पीएम मोदी
बठिंडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के पानी पर भारत का अधिकार है। इनके पानी को पाकिस्तान में बर्बाद होने से रोका जाएगा और यहां के किसानों को देंगे।
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधु जल समझौते में शामिल सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का पानी भारत और हमारे किसानों का है। इनका इस्तेमाल पाकिस्तान के खेतों में नहीं होता बल्कि पाकिस्तान के रास्ते समुद्र में चला जाता है। उन्होंने कहा कि अब इनका एक-एक बूंद रोका जाएगा और मैं ये पानी पंजाब, जम्मू-कश्मीर एवं देश के किसानों को दूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि सिंधु जल समझौते पर एक कार्यबल का गठन किया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सतलुज, ब्यास और रावी से बहने वाली हर एक बूंद पंजाब और जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम अपने पानी पर अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते और अपने किसानों को कठिनाई झेलने दें। उन्होंने कहा कि आपके खेतों की सिंचाई की जरूरत को पूरा करने के लिए मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है।