साइरस मिस्त्री टाटा स्टील चेयरमैन पद से हटाये गए
नई दिल्ली: साइरस मिस्त्री की फाइल तस्वीरटाटा स्टील ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का फैसला किया है. उनकी जगह स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट अंतरिम चेयरमैन होंगे. ओपी भट्ट पहले सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं.
वहीं टाटा संस ने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स का परिचालन करने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) से भी प्रस्ताव किया है कि साइरस मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाया जाए. टाटा संस ने कहा है कि मिस्त्री ने पूरे समूह के अलावा आईएचसीएल तथा उसके शेयरधारकों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
टाटा समूह की इस होल्डिंग कंपनी की ओर से 20 दिसंबर को असाधारण आमसभा (ईजीएम) के लिए बढ़ाए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि मिस्त्री ने टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद कुछ आधारहीन आरोप लगाए हैं, जिससे न सिर्फ टाटा संस लि. और उसके निदेशक मंडल, बल्कि टाटा समूह को नुकसान हुआ है. आईएचसीएल इसका आंतरिक हिस्सा है.