एक्सिस बैंक ने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर मर्चेंट छूट दर माफ़ की
भारत के तीसरे बड़े प्रायवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक ने केंद्र सरकार की विमुद्रीकरण योजना के समर्थन और अपने व्यापारियों तथा ग्राहकों की सुविधा एवं आसानी के लिए आज डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर मर्चेंट छूट दर (एमडीआर) लेन-देन शुल्क माफ करने की आज घोषणा की है। बैंक ने एक्सिस बैंक टर्मिनलों (व्यापारियों के यहां) पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल होने पर लगने वाला सर्विस चार्ज माफ कर दिया है जो आज मध्यरात्रि से 31 दिसंबर, 2016 तक प्रभावी रहेगा। इसके साथ-साथ बैंक ने प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) टर्मिनलों पर नकदी निकालने की सुविधा देने के लिए व्यापारियों के साथ एक करार भी किया है। तेज़ गति से लेन-देन संपन्न होने के लिए बैंक पीओएस टर्मिनलों पर अपनी कॉन्टैक्ट-लेस तकनीक भी मुहैया कराएगा।
एक्सिस बैंक अपने भागीदारों को लगातार डिजिटल बैंकिग चैनल अपनाने की शिक्षा दे रहा है। बैंक ने स्थानीय किराना भंडारों, ऑटोरिक्शा चालकों, सब्ज़ी-दूध बेचने वालों और अन्य फेरीवालों को क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाया है। यह डिजिटल पहल ग्राहकों के लिए सुविधाजनक है और छोटे वेंडरों को कैशलेस लेन-देन करने में समर्थ बना रही है। बैंक ने नक़दी निकालने के लिए कॉर्पोरेटों, पुलिस संस्थानों, हवाईअड्डों और हाउसिंग सोसाइटियों में अलग से माइक्रो एटीएम सुविधा भी दे रखी है।