अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह हत्याकांड: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे वकील
आसिफ मिर्जा
सुलतानपुर। अधिवक्ता विजय प्रताप हत्याकांड को लेकर बार एसोशिएशन आन्दोलन के मूड में दिखायी दे रहा है। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि समय रहते शूटर पकड़े नही गये तो मुख्यमंत्री आवास पर धरना दिया जायेगा। सपा जिलाध्यक्ष ने भी बैठक में पहुंच बार के आन्दोलन को हवा दे दी।
दिवानी संघ भवन में एसोशिएशन के अध्यक्ष अरूण कुमार उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एसोशिएशन के अधिवक्ताओं की सभा सम्पन्न हुई। सभा के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव रहे। अधिवक्ता विजय प्रताप ंिसंह के निर्मम हत्या के कारण एसोशिएशन के अधिवक्तागण निरन्तर कार्य से विरत चल रहे है। बार कौंसिल के सदस्यों के सक्रिय योगदान के बावजूद भी एसोशिएशन के सम्मानित सदस्यों की इच्छा के अनुरूप नही मिल पाया। जिसको लेकर सभा में पूर्व सचिव सन्दीप सिंह, गिरिजा शंकर द्विवेदी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश बाजपेयी, रविकांत मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राम शंकर पांडेय, करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद शर्मा ने विस्तार से घटना क्रम को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा और कहा कि दुर्भाग्य है इतनी बड़ी घटना में प्रशासन कि कर्तव्य विमूढ़ है। वरिष्ठ अधिवक्ता सजय सिंह, राम बहादुर ंिसंह, सुरेन्द्र सिंह, अच्छे राम यादव, युवा अधिवक्ता श्रवण कुमार पांडेय, आर्तमणि मिश्र, भवानी प्रसाद तिवारी, विनोद तिवारी, अशोक पाठक, रवि शुक्ल, शिशिर ंिसंह, अतुल, बद्री प्रसाद पांडेय, अछैवर नाथ, श्यामला सिंह, कमलेश तिवारी, बेलाल अहमद, गिरिश नारायण मिश्र आदि ने आन्दोलन को और तेज करने की बात कही इस बात पर जोर रहा कि मुख्यमंत्री आवास क समक्ष धरना दिया जाए। प्रशासन का अपनी ताकत का एहसास कराया जाय। मुख्य अतिथि राम सहाय यादव ने वक्ताओं को सुनने के बाद कहा कि मेरा बेटा भी अधिवक्ता के रूप में आपके मध्य आने वाला है मुझे भी पार्टी के नेता का प्रमुख निर्देश है कि मैं आन सभी के मध्य रहू। जिस तहर से हमारी पार्टी ने आप सभी व प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए किया है मैं शीघ्र आप सभी को मुख्यमंत्री से मिलाने का प्रयास करूंगा जो हर हाल में होगा। सभा समापन करते हुए उपाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।