500 रूपये के नए नोटों में प्रिटिंग मिस्टेक
नई दिल्ली। छपाई में मिस्टेक की वजह से 500 रुपये के कुछ नए नोट देखकर लोगों को उसके असली न होने का भ्रम हो सकता है और अगर ऐसे नोट किसी को मिलें तो वे उसे बदल सकते हैं। दरअसल, छपाई में गड़बड़ी के कारण 500 रुपये के कुछ नए नोटों में गलतियां साफ देखी जा सकती हैं। ऐसे नोटों की संख्या का हालांकि पता नहीं है। उन्हें देखकर लोगों के दिमाग में संदेह उत्पन्न हो सकता है कि ये नोट असली हैं या नकली।
कुछ नोटों में गारंटी घोषणा सिक्युरिटी थ्रेड पर छप गई है, जबकि कुछ नोटों में महात्मा गांधी के चेहरे की परछाईं दिखाई पड़ रही है। अशोक स्तंभ के सिंहों का स्थान भी गलत जगह पर है, जबकि कुछ नोटों के नंबर नोट से बाहर निकल गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हालांकि कहा है कि ये नोट मान्य हैं और इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर लोगों को ऐसे नोटों को चलाने में दिक्कत आ रही है, तो उन्हें ऐसे नोटों को बदलने की सलाह दी गई है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने काला धन तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बीते आठ नवंबर को 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।