कानपूर: हैलट अस्पताल में जमीयत का राहत कैंप जारी
ट्रेन दुर्घटना के मरीजों और तीमारदारों को कराया चाय नाश्ता
कानपुर :- जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा कासमी के निर्देश पर पांच दिनों से हैलट अस्पताल में जारी जमीयत उलमा शहर कानपुर के राहत कैम्प में आज 3000 से अधिक लोगों को चाय, नाश्ता कराया गया। मौलाना उसामा ने आज फिर हैलट पहुंच कर शिविर का जायजा लिया और अपने हाथ से ट्रेन दुर्घटना के अलावा बाकी मरीजों और तीमारदारों को भी जो अस्पताल में थे सभी को चाय पानी और बिस्कुट आदि वितरित किया, कई परेशान लोगों को पैसे देकर और दवा आदि दिलाकर भी मदद की गई। जिसे लोगों ने खूब सराहा, बड़ी संख्या में मौजूद लोगों, विभिन्न संगठनों ने जमीयत उलमा के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से सारे लोग मानवता की भलाई का काम करेंगे यह तो बहुत अच्छी बात होगी और इससे लोगों अच्छा संदेश जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मौलाना उसामा ने कानपुर जमीयत के कार्यकर्ताओं व जामिया रहमत के छा़त्रों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा भी सीरतुन्नबी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, आपने जिस तरह यहाँ परेशान लोगों की दिन रात लगकर मदद की, उनके दुख में शरीक होकर अपनी ताकत भर मदद की है , यह सभी लोगों के लिए सदक़ा ए जारिया होगा, और अल्लाह के यहाँ इसका अच्छा इनाम मिलेगा। शिविर में मौलाना उसामा क़ासमी के साथ मौलाना मेराजुल हक, हाफिज अब्दुल हलीम, क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी, अमीम खां, अब्दुर्रहमान, मौलाना अनीस खां, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम और जामिया रहमत के छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।