मोदी जी बिग बाज़ार से क्या डील हुई? केजरीवाल
येचुरी ने भी फैसले पर उठाये सवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा हुआ है. बिग बाजार द्वारा लोगों को डिबेट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी. पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब यह…
दूसरे ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने एक बार पीएम मोदी से कहा कि कितने लोगों की जान लोगे? एक बार फिर उन्होंने परोक्ष रूप से मांग की कि सरकार अपना फैसला वापस ले.
लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी इस मुद्दे पर सरकार के कदम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने भी अपने ट्वीट में कहा कि यह सब क्या हो रहा है. क्या इस प्राइवेट कंपनी को आरबीआई ने बैंकिंग का लाइसेंस दिया है. केवल इस प्राइवेट कंपनी को ही क्यों…
इतना ही नहीं येचूरी ने कहा कि समस्या नोट लोगों तक पहुंचाने की नहीं है, समस्या मोदी सरकार की एटीएम और बैंकों तक पर्याप्त मात्रा में नोट पहुंचाने की है.
अपने तीसरे ट्वीट में येचुरी ने कहा कि प्राइवेट रिटेलर को नोट देने का तमाशा करने के बजाय मोदी सरकार को बैंक और एटीएम पर ज्यादा नोट उपलब्ध कराना चाहिए. खासतौर पर ग्रामीण इलाके में…
बिग बाजार ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके स्टोरों पर ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2,000 रुपये तक की राशि निकाल सकेंगे. यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होगी.