नोटबंदी एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता केंद्रित रहने का परिणाम है: राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता केंद्रित रहना देश के लिए खतरनाक है और नोटबंदी की वजह से मची अफरा-तफरी इसी का नतीजा है. राहुल ने कहा कि नोटबंदी के इस कदम से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है और इससे मछुआरों, मजदूरों और दिहाड़ी कामगारों को बहुत मुश्किल पेश आ रही है.
उन्होंने कहा कि इस मामले पर समूचा विपक्ष एकजुट है और संसद में संयुक्त रूप से सरकार का मुकाबला किया जाएगा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता केंद्रित रहना अच्छा नहीं है और यह देश के लिए खतरनाक भी है. प्रधानमंत्री की ओर से किए गए नोटबंदी के फैसले से जो अफरा-तफरी मची है वो सत्ता केंद्रित रहने का ही परिणाम है.'
उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के फैसले ने अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है और इसकी साख पर भी बट्टा लगा रहा है तथा तटीय इलाकों में मछुआरों, उत्तर भारत में किसानों, श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को भी मार पड़ रही है.'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बहन प्रियंका के साथ आनंद भवन पहुंचे राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने प्रभावों के बारे में सोचे बिना यह फैसला कर लिया. इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है और वह संसद में सरकार का मिलकर मुकाबला करेगा.'