होण्डा ने किया नई सीबीआर 250 आर का अनावरण
मोटो जीपी 2016 सीज़न में होण्डा की ज़बरदस्त कामयाबी का जश्न मनाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया ने आज घोषणा की है कि इसके नए सीमित संस्करण सीबीआर 250 आर- ‘द रिपोज़ल होण्डा रेसिंग रेप्लिका लिमिटेड एडीशन’ के लिए बुकिंग की शुरूआत कर दी गई है। सीबीआर 250 आर का नया एडीशन दो संस्करणोंः मार्क मार्कीज़ 93 और डेनीपेडरोसा 26 में उपलब्ध होगा। देभ भर में होण्डा के किसी भी एक्सक्लुज़िव ऑथोराइज़्ड डीलरशिप पर इसकी बुकिंग की जा सकती है।
प्रसिद्ध आरसी 213वी द्वारा प्रेरित नया ‘रेसिंग रेप्लिका लिमिटेड एडीशन’ मोटो जीपी ग्राफिक्स की नए पेंट स्कीम के साथ मार्क मार्कीज़ 93 और डेनीपेडरोसा 26 के रूप में पेश किया गया है।
सीबीआर 250 आर लिक्विड-कूल्ड 250 सीसी, 4-वॉल्व सिंगल सिलिण्डर डीओएचसी इंजिन द्वारा पावर्ड है जो 26 बीएचपी पावर और 7000त्च्ड पर 22ण्9 छउ टोर्क देता है। संयुक्त एन्टी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा पावर्ड सीबीआर 250 आर इलेक्ट्रोनिकली कन्ट्रोल्ड फ्यूल इंजेक्शन टेकनोलोजी- च्ळड.थ्प् के साथ आती है जो ईंधन दक्षता एवं प्रदर्शन को कई गुना बेहतर बनाती है। इसके अलावा व्2सेंसर एवं कैटेलिटिक कन्वर्टर सीबीआर 250 आर को पर्यावरण के लिए अनुकूल (इको-फ्रैंडली) बनाते हैं। चलाने में आरामदायक और शानदार सीबीआर 250 आर राइडर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है।
सीबीआर 250 आर के नए संस्करण पर बात करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा ‘‘2016 मोटो जीपी सीज़न में रिपोज़ल होण्डा टीम की ज़बरदस्त कामयाबी को देखते हुए हम रेसिंग प्रेमियों एवं उपभोक्ताओं को उनकी अपनी रिपोज़ल रेसिंग रेप्लिका मोटरसाइकल का अनूठा अनुभव प्रदान करना चाहते थे। हमने मार्क मार्कीज और डेनीपेडरोसा में प्रसिद्ध आरसी 213 वी से प्रेरित टीम रिपोज़ल होण्डा पेंट एण्ड ग्राफिक स्कीम को अपनाया है।’’
मोटोजीपी का 2016 सीज़न रिपोज़ल होण्डा टीम के लिए ज़बरदस्त कामयाब रहा है, जिसमें मार्क मार्कीज़ ने 12 पोडियम फिनिश और 5 पोल पोज़िशन हासिल किए हैं। 23 वर्षीय मार्क मार्कीज़ ने अक्टूबर में ट्विन रिंग मोटेगी में खिताब हासिल करने के बाद मोटो जीपी वर्ल्ड चैम्पियन ट्रॉफी हासिल की है। होण्डा को 2016 मोटो जीपी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कन्सट्रक्टर्स टाइटल का खिताब भी मिला है।