एटीएम की लाइन में लगे सऊद की दिल का दौरा पड़ने से मौत
तीन दिन से ATM की लाइन में लग कर खाली हाथ लौट रहे थे
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली में बुधवार को एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवारवालों और पड़ोसियों के मुताबिक 50 साल के सऊद उर रहमान बैंक से पैसा बदलने गए थे, जहाँ दोपहर क़रीब अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद अस्पताल ले जाते वक़्त उनकी मौत हो गई। परिवार के मुताबिक़ डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि दिल का दौरा पड़ने से सऊद की मौत हुई। परिवार ने बताया कि सऊद दिल के मरीज़ थे।
पड़ोसियों का दावा है कि सऊद तीन दिन से इलाके के बैंक ऑफ़ इंडिया में नोट बदलवाने जा रहे थे, लेकिन रोज़ लाइन में खड़े रहकर वापस आ जाते थे। उनका कहना है कि बुधवार को सुबह तड़के तीन बजे सऊद बैंक चले गए थे।
लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि नोट बदलने के चक्कर में एक बीमार आदमी को घंटों लाइन में खड़े होना पड़ा और अपनी जान गंवानी पड़ी। सऊद के परिवार में उनकी बीवी, तीन बेटियां और एक बेटा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये दिल का दौरा पड़ने से हुई एक प्राकृतिक मौत है, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।