बलूचिस्तान में धार्मिक स्थल में विस्फोट, 30 लोगों की मौत
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर शनिवार को हुए धमाके में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. धमाके में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है.
लासबेला जिले में शाह नूरानी दरगाह में विस्फोट उस वक्त हुआ, जब दरगाह में सूफी नृत्य कार्यक्रम 'धमाल' हो रहा था. बलूचिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री ने धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि कई लोग हताहत हुए हैं. हालांकि ईधी ट्रस्ट फाउंडेशन के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि करीब 30 लोगों की मौत हुई है.