सुल्तानपुर: विकलांग की गला रेतकर हत्या
नशे के कारोबार में हत्या की आशंका जता रही नगर कोतवाली पुलिस
सुलतानपुर। घर से निकले विकलांग युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। अलसुबह जब लाश मिली तब हड़कम्प मच गया। पुलिस हत्या के वजहों की तलाश में जुटी है।
मामला कोतवाली नगर के घासीगंज मोहल्ले का है। नूर मोहम्मद का 20 वर्षीय विकलांग बेटा कासिम बीती रात घर से निकला था। शुक्रवार की सुबह उसकी लाश पायी गयी। कासिम को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन भी हत्या की वजह नही बता पा रहे है। पुुलिस अपनी दलील दे रही है कि कासिम नसेड़ी था। साथ ही वह नशे का कारोबार भी करता था। संभवतः उसकी हत्या इसी कारोबार के चलते हुई है। बहरहाल अगर नशे के कारोबार के चलते यह हत्या हुई है तो इस कारोबार पर पुलिस अंकुश क्यों नही लगा पा रही है। सूत्रों का कहना है कि हर घटना के बाद नगर कोतवाली पुलिस महज बयानबाजी ही करती दिखती है। हाल ही में रिन्कू सरदार की हत्या व अधिवक्ता विजय प्रताप हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस गम्भीर अपराधों के बजाय मनगढंत मामलों में ज्यादा दिलचस्पी लेती है। बानगी के तौर पर लोलेपुर में सपा नेता पर कथित फायरिंग मामले में चैक में गर्भवती की पिटाई मामले में चर्चित दरोगा की लाटरी निकल पड़ी है। दरअसल इस मुकदमे के आरोपियों से दरोगा का पुराना नाता है। तभी पहले छापेमारी की जाती है, फिर बाद में पेशगी लेकर एहसान भी जता दिया जाता है। इस मामले में कई बेगुनाहांे से खुन्नज भी निकाली जा रही है। कहने को तो इन्हे क्राईम वर्क की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन यह अपना वर्क कुछ ज्यादा ही कर रहे है। कहने का मतलब यह है कि यदि नगर कोतवाली पुलिस मामले को गम्भीरता से ले तो कई खुलासे आसानी से हो सकते है। नगर कोतवाल आजाद केसरी ने बताया कि नशे के कारोबार के चलते कासिम की हत्या की गयी है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा।