ट्रम्प की वेबसाइट से चुनाव जिताऊ वादा हुआ गायब
मुसलमानों पर बैन लगाने का किया था वादा
वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे विभाजनकारी वादों में से एक – ‘मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंध’ नारा अचानक उनकी प्रचार वेबसाइट से गायब हो गया लेकिन बाद में फिर से दिखने लगा.
ट्रंप के प्रचार स्टाफ ने अमेरिकी मीडिया से कहा कि कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो में आतंकवादी हमले के बाद दिसंबर में लगाई गई यह पोस्ट तकनीकी खराबी के कारण गायब हो गई. पत्रकारों ने गुरुवार को इसके गायब होने पर सवाल उठाया था जिसके बाद यह पोस्ट फिर दिखा था.
प्रचार अभियान ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘वेबसाइट सभी विशिष्ट प्रेस विज्ञप्तियों को अस्थायी रूप से होमपेज की तरफ भेज रही थी. वर्तमान में इसका समाधान किया जा रहा है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.’’