जापानी दूतावास के प्रथम सचिव मौलाना कल्बे जवाद नकवी से मिले
लखनऊ: जापानी दूतावास के प्रथम सचिव श्री कावा साकी ने मजलिसए ओलमाये हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी से आज उनके अवास स्थित जोहरी मुहल्ला चोक पहुंच कर मुलाकात की । मौलाना कल्बे जवाद नकवी से मुलाकात के दौरान जापानी अतिथि ने विभिन्न मुद्दों पर विचा विर्मष किया ।उन्हांे ने हिंदू मुस्लिम एकता और खासकर शिया व सुन्नी एकता के लिए मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी के प्रयासों की सराहना की और उनकी प्रशंसा की।
बातचीत के दौरान उन्होंने हिन्दू मुस्लिम और शिया व सुन्नी संबंधों के बारे में भी पूछा। जिस पर मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि लखनऊ में हिन्दु मसलमान आपसी मेलजोल और स्नेह व प्यार के साथ जीवन बिताते हैं। इसी तरह शिया व सुन्नी एकजुट होकर रहते हैं। मौलाना ने बातचीत के दौरान शिया व सुन्नी एकता के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि लखनऊ में शिया व सुन्नी हमेशा एकता का सबूत देते आए हैं। जो लोग आई0एस0 समर्थक हैं वे फसाद फेलाने की कोशिश करते हैं।ये मूलाकात 30 मिन्ट के लगभग रही।