‘यू0पी0ए0ए0सम्मान-2016‘ से सम्मानित हुईं अनेक विभूतियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आज देर शाम संत गाडगे प्रेक्षागृह में आयोजित ‘यू0पी0ए0ए0 सम्मान समारोह-2016‘ में फिल्म,फैशन सहित विभिन्न क्षेत्रों की अनेक विभूतियां ‘यू0पी0ए0ए0सम्मान-2016‘ से सम्मानित हुईं।
‘यू0पी0ए0ए0सम्मान समारोह 2016‘ के मुख्य अतिथि मंत्री अभिषेक मिश्रा, सांसद प्रियंका रावत और राज्यमंत्री यामीन खान ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश की फैशन, फिल्म, अभिनय, पत्रकारिता और संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मान देने का जो कार्य किया है वह निःसंदेह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक वामिक खान और संजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में उत्तर प्रदेश फिल्म नीति से प्रेरित होकर प्रदेश में निर्मित शार्ट फिल्मों के फिल्मकारों एस0के0प्रसाद(शार्ट फिल्म रेसपांस्ब्लिटि के लिए बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान) मो0वामिक (शार्ट फिल्म शक का कीड़ा के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान) सिमरन निशा (बेस्ट एक्ट्रेस)शाहनवाज(शार्ट फिल्म गुल्लक के लिए बेस्ट राइटर का सम्मान) और शार्ट फिल्म दस्तूर (बाटला काण्ड पर आधारित शार्ट फिल्म) को उत्तर प्रदेश फिल्म सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया।
वामिक खान और संजय सिंह के संयोजन में हुए कार्यक्रम में आचार्या नीरज (योगा) मुर्तजा अली (शराब बन्दी) डा0इकबाल अली (शिक्षा) रिची सिंह (नाट्य निर्देशन) धीरज कान्त कौशल एवं जेबा हसन (पत्रकारिता) शिव हरे (फैशन डिजायनर) संजय निगम (फैशन क्रिएटिव) शाहिद हसन एवं अजहर मिर्जा (फिल्म एक्टिंग) वरदान सिंह, कमाल खान एवं अनुपमा राग (गायन) कमर अली (समाज सेवा) सैय्यद नदीम जफर (फिल्म जॉनीसार कास्टिंग डायरेक्टर) को उत्तर प्रदेश सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया।
समारोह के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रही ‘मिस्टर एण्ड मिस यूपी 2016 टैलेण्ट प्रतियोगिता‘। इस प्रतियोगिता में मधुर गुप्ता (मुरादाबाद) वैभव श्रीवास्तव (कानपुर) अभिषेक सिंह (लखनऊ) दिव्यांश चौहान (सीतापुर) मो0 असीम, मोलिद कुमार (लखनऊ) जतिन गुप्ता (इटावा) हर्षित सिंह राजपूत (जौनपुर) अर्पिता श्रीवास्तव (बनारस) आयुषी शंकर श्रीवास्तव (फैजाबाद) शिवांगी यादव (रायबरेली) खुशबू निगम (कानपुर) मोना चर्तुवेदी, प्रीतम सिंह चंदेल और साक्षी शिवानन्द (लखनऊ) सहित अन्य प्रतिभागियों ने ‘मिस्टर एण्ड मिस यूपी 2016 टैलेण्ट प्रतियोगिता‘ मे भाग लेकर अपनी सौन्दर्य और बौद्धिक-तार्किक प्रतिभा का परिचय दिया।