सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान ने भारत को चेताया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत को विश्व बैंक प्रायोजित सिंधु जल संधि तोड़ने पर जवाबी कार्रवाई को लेकर चेताया है। एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार, जल एवं बिजली सचिव यूनिस दागा ने सोमवार को कहा कि यदि भारत संधि तोड़ने की एकपक्षीय आक्रामक कार्रवाई करता है तो उसे जवाब दिया जाएगा।
दागा जल एवं विद्युत पर सीनेट की स्थाई समिति की बैठक में बोल रहे थे। समिति की बैठक सीनेट सदस्य शेरी रहमान द्वारा संसद के ऊपरी सदन में लाए गए स्थगन प्रस्ताव से संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा के लिए हुई थी। रहमान ने भारत द्वारा एकपक्षीय तरीके से जलसंधि तोड़ने की धमकियों की रिपोर्ट के मद्देनजर प्रस्ताव पेश किया है।