‘स्प्लैश 2016’ में बच्चे भरेंगे अपनी कल्पनाओं में रंग
लखनऊ: एक्सिस बैक ने आज नीति आयोग, आईआईटी.बी, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) और इसरो के सहयोग से 7 से 15 साल की आयु वर्ग के बच्चों के लिए 'स्प्लैश 2016' के तहत एक अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता की घोषणा की। प्रतियोगिता का उद्देश्य बाल दिवस का जश्न मनाने और उन्हें हमारे चारों ओर दिन.प्रतिदिन की समस्याओं के समाधान की कल्पना से संलग्न कराना है। प्रतियोगिता में
शीर्ष 10 विजेताओं को अंतिम सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा और नीति निर्माताओं से स्वागत और उनसे मिलने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही शीर्ष 10 विजेताओं को जीवन में एक ही बार मिलने वाले अद्वितीय अवसर के रूप में इसरो के एक दिन के संगठित दौरे का और उनके टीम का साथ बातचीत का मौका मिलेगाण् देश भर के 24 विजेताओं के रचनात्मक काम को नई दिल्ली में प्रदर्शित किया जाएगा। प्रत्येक एक्सिस बैंक शाखा से चुने गए विजेता और चार रनर अप को उसी दिन पदक और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। शाखा स्तर पर सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र मिल जाएगा।
चित्रकला प्रतियोगिता के लिए तीन विषयों हैं
भविष्य के लिए पर्यावरण को कैसे बचाएं
कैसे सभी के लिए शिक्षा उपलब्ध की जाएं
एक बेहतर भारत के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे करें