नोट बंद होने की खबर से देश भर में मची अफरा-तफरी
नई दिल्ली। आज मध्य रात्रि से 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे। 9 नवंबर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी एटीएम काम नहीं करेंगे। इस खबर को जैसे ही लोगों ने अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर सीधे एटीएम पहुंचने लगे।
कुछ लोग मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर खुशी जता रहे थो तो कुछ लोग मोदी सरकार के इस फैसले के लिए तैयार नहीं दिखे। लोगों का कहना था कि जो लोग हर रोज कमाते खाते थे उनके लिए काफी परेशानी होगी।
ब्लैकमनी की सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरा देश दो धड़ो में बंट गया है। एक पीएम मोदी के समर्थन पर और दूसरा उनके इस फैसले के विरोध में। ‘ईमानदार’ लोग खुश हैं और बेईमानों का नींद हराम हो गई है। पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए लाइन लग गई है। एटीएम पर भी भीड़ है क्योंकि बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर ज्यांदा पैसा रखने वालों के खिलाफ चुटकुलों का दौर भी शुरू हो चुका है।