ओला आउटस्टेशन पर ‘वन-वे’ ट्रिप फेयर का लॉन्च
परिवहन के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऐप ओला ने आज इंटर-सिटी यात्रा के लिए अपने स्मार्ट समाधान ओला आउटस्टेशन पर ‘वन वे’ ट्रिप फेयर के लॉन्च की घोषणा की है। हाल ही में लॉन्च किए गए ओला आउटस्टेशन को और अधिक प्रत्यास्थ, सुविधाजनक एवं लागत-प्रभावी बनाने के लिए पेश किए गए ‘वन-वे’ फेयर के द्वारा उपभोक्ता कम किराए पर एक-तरफा बुकिंग का लाभ उठा सकेंगे। आउटस्टेशन पर वन-वे के इस फीचर के द्वारा उपभोक्ता एक-तरफा आउटस्टेशन यात्रा की बुकिंग कर सकेंगे और उन्हें उस राउण्ड ट्रिप की कीमत नहीं चुकानी होगी, जो उन्होंने नहीं ली है। गौरतलब है कि ओला अपनी अनूठी आउटस्टेशन पेशकश के साथ 500 से ज़्यादा शहरों एवं नगरों को जोड़ने वाला सबसे बड़ा परिवहन मंच है।
इस मौके पर ओला में हैड ऑफ कैटेगरीज़ एवं सीएमओ रघुवेश सरूप ने कहा, ‘‘ओला आउटस्टेशन ‘भारत के लिए बनाया गया’ एक समाधान है जो उपभोक्ताओं को भरोसेमंद एवं सुविधाजनक इंटर-सिटी यात्रा का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। ओला आउटस्टेशन के माध्यम से हम आउटस्टेशन टै्रवल सेगमेन्ट को बेहतर बनाने हेतू प्रयासरत हैं। ‘वन-वे’ ट्रिप फेयर के लॉन्च के साथ हम उपभोक्ताओं को अधिक किफ़ायती एवं प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। यह भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया अपनी तरह का अनूठा इनोवेशन है। देश के 500 से अधिक शहरों को जोड़ते हुए ओला आउटस्टेशन अपने प्रासंगिक, स्मार्ट एवं स्थायी परिवहन समाधानों के द्वारा करोड़ों भारतीयों को परिवहन के सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराने के हमारे मिशन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।’’