आल इंडिया शिया फाउंडेशन का गठन
मौलाना इंतज़ाम हैदर, शरर लखनवी बने अध्यक्ष और महासचिव
लखनऊ: शिया समाज की तरक़्क़ी के लिए आज आल इंडिया शिया फाउंडेशन की आम सभा का गठन किया गया जिसमें मौलाना इंतज़ाम हैदर को फाउंडेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया । संस्था के संस्थापक मौलाना ज़ुल्फ़िक़ार अली (शरर लखनवी ) महासचिव की भी ज़िम्मेदारी निभाएंगे।
फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारियों में मौलाना शबाब वास्ती, ज़िया नसीर शौबी और वफ़ा अब्बास को राष्ट्रीय महासचिव, मौलाना उरूज अली और मौलाना नाजमी को राष्ट्रीय प्रवक्ता, मुर्तज़ा हसनैन, शहज़ाद नक़वी को राष्ट्रीय विधि सलाहकार बनाया गया है । राष्ट्रीय प्रचारक के रूप में समर अब्बास, मुसाहिब हुसैन, नासिर दोसानी और मिर्ज़ा जाफर अब्बास का चयन किया है ।
प्रदेश स्तर पर भी अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गयी है । यूपी से रज़ी हैदर एडवोकेट, गुजरात से ज़िया हैदर, राजस्थान से रज़ा अब्बास, आंध्र प्रदेश से अलमदार हुसैन और चंडीगढ़, पंजाब व पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अनीस हैदर को मनोनीत किया गया है।