ऐक्सिस बैंक ने मोबाइल एप्प पर ‘इंस्टा सर्विसेज‘ लॉन्च की
लखनऊ: ऐक्सिस बैंक ने ‘इंस्टा सर्विसेज‘ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह ग्राहकों को अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फॉर्म 15जी/एच को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सबमिट करने में सक्षम बनायेगी। इस लॉन्च के साथ ऐक्सिस बैंक भारत में सबमिशन की प्रक्रिया को डिजिटाइज करने वाला पहला बैंक होगा। इस प्रकार यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ग्राहकों को कर से छूट प्रापत करने में बाधारहित अनुभव प्राप्त हो।
इंस्टा सर्विस ग्राहकों को मोबाइल कैमरा के माध्यम से तस्वीर खींचने अथवा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये केवाइसी दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करने में सक्षम बनाती है। गौरतलब है कि विभिन्न अकाउंट मेंटेनेंस सेवाओं जैसे कि पता बदलने, पासपोर्ट, वीजा अपग्रेडेशन इत्यादि के लिये इसकी जरूरत पड़ती है। इसे खासतौर से इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि अनुमानित आमदनी, अन्य बैंकों में सबमिट किये गये फॉर्म्स की संख्या इत्यादि उपलब्ध कराने की जरूरत होती है। इन जानकारियों को उपलब्ध कराने के बाद फॉर्म 15जी/एच का अनुरोध इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रोसेस हो जायेगा।
इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राजीव आनंद, कार्यकारी निदेशक, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुये गर्व हो रहा है कि फॉर्म 15जी/एच को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सबमिट करने की सुविधा की पेशकश कर बैंक ने अपने डिजिटल सफर में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। मोबाइल एप्प पर ‘इंस्टा सर्विसेज‘ अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों को लागू कर हमारे ग्राहकों के ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। ये समाधान ग्राहकों को सुरक्षा एवं सहूलियत दोनों प्रदान करते हैं।‘‘
श्रीमती रानी सिंह नायर, चेयरमैन- द सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ऑफ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने कहा, ‘‘ऐक्सिस बैंक भारत में पहला बैंक है, जिसके द्वारा ग्राहकों को फॉर्म 15जी/एच इलेक्ट्रॉनिक रूप से सबमिट करने में सक्षम बनाया जा रहा है। यह पहल न्यूनतम लागत और हितधारकों के लिये अधिकतम सहूलियत के साथ एक कर माहौल का निर्माण करने के हमारे उद्देश्य के अनुकूल है। साथ ही यह सरकार के ‘डिजिटल भारत‘ विजन के भी अनुरूप है।‘‘