सुल्तानपुर: तीन तलाक मुद्दे पर ‘‘तहफ्फुजे शरीअत कान्फ्रेस’’ 6 नवम्बर को
सुलतानपुर। जमीअत उलमा जनपद के कार्यकारिणी द्वारा स्वागत समिति के सद्स्यों व पदाधिकारियों द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस में सूचित किया गया। आगामी 6 नवम्बर 2016 दिन रविवार को समय प्रातः 9.00 बजे स्थानीय रामनरेश त्रिपाठी सभागार में एक भव्य ‘‘तहफ्फुजे शरीअत कान्फ्रेस’’ का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना मतीनुल हक ओसामा कासमी साहब, अध्यक्ष जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश करेंगे और विशिष्ट अतिथि हजरत मौलाना खालिद रशीद साहब फिरंगी महली, सद्स्य उलमायेकेराम भी शिरकत करेंगें। इस कान्फे्रस का उद्देश्य ‘‘मुस्लिम पर्सनल ला’’ अर्थात शरीयत कानून के विषय में फैली हुई भ्रान्तियों को देर उसकी अहमियत व कवायत को स्पष्ट करना एवं उसके प्रति जागरूकता व बेदारी मुहिम चलाना है। शरीअत की रोशनी में, निकाह, तलाक, खुला बेरासत के रहनुमा उसूलों को वाजेह करना है। मुसलमानों मंे व्याप्त धार्मिक, सामजिक, सांस्कृतिक कुरीतियों का परित्याग एवं ‘‘मुस्लिम पर्सनल-ला’’ के साथ के भारतीय संविधान की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। सभी मुस्लिम भाईयों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में ठीक समय पर इस कान्फ्रेस में पहुचने का कष्ट करें और उलमा ये केराम के देशकीमती मशबेरों से लाभ उठायें। यहां रागबिनी पैलेस के निकट पन्त स्टेडियम सिविल लाइन सुलतानपुर में जमीअत अलमा जिला सुलतानपुर की ओर से बुलायी गयी। इस प्रेस कांन्फ्रंेस को जिलाध्यक्ष मौलाना सैय्यद महतहदउत्सलाम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर मो. अमहमद फारूकी आदि लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।