यूथ विंग संभालेगा अखिलेश यादव की रथयात्रा की कमान
लखनऊ: अखिलेश यादव की बहुचर्चित रथयात्रा की पूरी कमान अखिलेश यादव के दोस्तों के हाथ है. पिछले दिनों शिवपाल यादव ने एमएलसी सुनील साजन, संजय लाठर, आनंद भदौरिया और पार्टी के चारों यूथ विंग के अध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया था. इन्हीं सातों बर्खास्त नेताओं के जिम्मे है रथयात्रा की पूरी तैयारी.
समाजवादी पार्टी से बर्खास्त युवा एमएलसी सुनील साजन के घर अखिलेश के युवा रथयात्रा के लिए चोला बदल रहे हैं. आम लिबास की जगह लाल टी-शर्ट और लाल टोपी ले रही है. टी-शर्ट के बाजू पर अखिलेश भैया की तस्वीर है. ऐसी 25 हजार टी-शर्ट और सुनील साजन ने बंटवाई हैं. सुनील अपनी बर्खास्तगी को भूल के दिन-रात इसकी तैयारी में लगे हैं.
अखिलेश यादव ने अपने युवा साथियों के लिए समाजवादी पार्टी दफ्तर के पास एक और दफ्तर खोल दिया है. ये है जनेश्वर मिश्र के नाम पर बने ट्रस्ट का ऑफिस. रथयात्रा की सारी रणनीति यहीं बनती है. आज भी जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के दफ्तर के लॉन में भी बर्खास्त नेता और उनके साथियों की भीड़ थी.