राहुल की हिरासत को राजनाथ ने नहीं दी तवज्जो
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आरएमएल अस्पताल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिए जाने की दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का बचाव किया. राहुल गांधी और सिसोदिया को उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वे ओआरओपी के मुद्दे पर कथित रूप से आत्महत्या करने वाले एक पूर्व-सैनिक के परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे थे.
राजनाथ ने इस मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा, 'जोखिम कम करने के लिए जो भी करना होगी, दिल्ली पुलिस करेगी.' दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है.
गृहमंत्री ने राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. राहुल गांधी खुद को रोके जाने पर पुलिसकर्मियों पर बिफर पड़े थे. राजनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार ने 'वन रैंक, वन पेंशन' को लागू कर इससे जुड़े लंबित मुद्दे का समाधान कर दिया है.