मुख्यमंत्री से देवबन्द के मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मुलाकात की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर देवबन्द के मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर इन प्रतिनिधियों ने राज्य के विकास तथा सभी वर्गाें, खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को प्रदेश की गंगा-जमुनी संस्कृति पर फख््रा है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में सदियों से हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी धर्माें के अनुयायी सद्भाव के साथ रहते आ रहे हैं। प्रदेश सरकार सभी को पूरी सुरक्षा प्रदान कर रही है और उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार सभी वर्गाें के विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने मुस्लिमों सहित सभी के भले के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम क्रियान्वित किए हैं, जिनका लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।
मुलाकात के दौरान सांसद किरनमय नन्दा, मौलाना जैनुद्दीन काजमी, मौलाना कारी रहनुद्दीन, मुफ्ती इमरान, मुफ्ती शौकत तथा मुफ्ती अब्दुल मुजाहिरी सहित अन्य मुस्लिम प्रतिनिधि मौजूद थे।