भारतीय हॉकी प्लेयरकी खेल भावना पर फिदा हुई पाकिस्तानी टीम
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच किसी फाइट से कम नहीं होता। खिलाड़ी एक दूसरे को हराने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होते हैं, लेकिन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल मुकाबले में कुछ और ही कहानी देखने को मिली। इंडियन प्लेयर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक ऐसा काम किया, जिससे विरोधी टीम फैन बन गई। पाकिस्तानी टीम ने जहां शाबाशी दी, वहीं कोच ने मिलते ही गर्मजोशी से गले लगा लिया।
दरअसल, मैच के दौरान इंडियन हॉकी प्लेयर बीरेंद्र लाकड़ा के पैर से बॉल जा लगी। पाकिस्तानी प्लेयर्स ने रेफरी से पेनाल्टी कॉर्नर देने की अपील की, लेकिन रेफरी को इस बात पर यकीन नहीं था कि लाकड़ा के पैर से बॉल टच हुई है। पाकिस्तानी प्लेयर्स अपने फाइनल रेफरल लेते इससे पहले ही लाकड़ा रेफरी के पास गए और उन्हें पैर पर बॉल लगने की बात बताई।
इस पर पाकिस्तानी प्लेयर्स लाकड़ा के पास जाकर थैंक्स बोलते नजर आए। जैसे ही पाकिस्तानी कोच केएम जूनैद और लाकड़ा आमने-सामने हुए, विपक्षी कोच ने उन्हें गले लगा लिया। हालांकि भारतीय टीम ने इस मैच को 3-2 से अपने नाम करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।