असदुद्दीन, वृंदा करात ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। भोपाल में सिमी आतंकियों के जेल से फरार होने के कुछ ही देर बाद एनकाउंटर में मार दिए जाने पर एमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन और लेफ्ट नेता वृंदा करात ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ओवैसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को इसपर जांच बिठानी चाहिए। जेल से फरार कैदी अच्छी तरह से कपड़े पहने कैसे हो सकते हैं? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पास तो हथियार भी नहीं थे। वो सिर्फ कुछ धातु की चीजें लिए हुए थे जो हथियार जैसी नहीं हो सकती हैं।
बृंदा करात ने कहा है कि सरकार का बयान संदिग्ध है और विरोधाभासी बयानों से भरा हुआ है। करात ने कहा कि अभी उनकी सुनवाई की जा रही थी और इसी बीच उन्हें सिमी आतंकी करार देना कानून को ही ठेंगा दिखाने जैसा है। उन्होंने एक निस्पक्ष और समयसीमा के भीतर जांच की मांग की और कहा कि सरकार के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।