सिंहस्थ द्वार निर्माण का आयोजन स्थगित
अयोध्या-फैजाबाद, श्रीराम जन्मभूमि के चतुर्दिक दिशाओं में सिंहस्थ द्वार निर्माण का आयोजन आगामी 8 नवंबर का अब स्थगित हो गया है। इसकी तिथि गत दिनों जानकीघाट बड़ास्थान मंदिर के रसिकपीठाधीश्वर व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष महंत जनमेजयशरण महाराज और हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने संयुक्त रूप से की थी। महंत जनमेजयशरण ने बताया है कि यह आयोजित कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। इस पर अब बाद में संत समाज और पदाधिकारीगण निर्णय लेगें। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कदापि नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा है कि जानकीघाट बड़ा स्थान मंदिर प्रांगण में परंपरागत रूप से कार्तिक मास में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत पंच कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ, रामलीला मंचन व रामाणियों के सतसंग प्रवचन आदि होंगे। जिसमें संत समाज और भक्तगण आदि शामिल होंगे। यह आयोजन आगामी 6 नवंबर से शुरू होगा, जिसकी पूर्णाहुति 14 नवंबर को हवन यज्ञ और संत समाज के भण्डारे के उपरांत होगा। मंदिर के पुजारी अंजनीनंदन शरण ने बताया है कि मंदिर में हवन यज्ञ का मंडप बनकर तैयार हो चुका है। इस पंच कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ में भक्तगण, शिष्य और संत समाज हजारों की संख्या में शामिल होगा।