सुल्तानपुर: रथयात्रा, रजत जयन्ती समारोह में ज़िले से दस हजार सपा कार्यकर्ता शामिल होंगे
सुलतानपुर। लखनऊ में 3 नवम्बर को समाजवादी पार्टी की निकलने वाली रथयात्रा एवं 5 नवम्बर को रजत जयन्ती समारोह में जिले से सैकड़ों वाहनों के साथ दस हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होगें।
कार्यक्रम में जिले से विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों, विधान परिषद सद्स्य सहित दर्जा प्राप्त मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, फ्रन्टल संगठनों की जिम्मेदारी दी गई। तैयारी बैठक की समीक्षा करने पहुंचे पार्टी के प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कभी किसी से कुछ मांगा नहीं कार्यकर्ताओं को दिया ही है। उनके सम्मान की बात है दूसरे प्रदेश के विभिनन दलों के नेता भी रजत जयन्ती कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है इसमें सभी को अपनी पार्टी की ताकत का अहसास कराना है। ट्रेनों, बसों एवं निजी वाहनों से एक साथ समय से लखनऊ पहुॅंचे आगे चुनाव कराना है। ट्रेनों, बसों एवं निजी वाहनों से एक साथ समय समय से लखनऊ पहुंचे आगे चुनाव है आपका यह प्रदर्शन प्रदेश की राजनीति की दशा तय करेगा। विधायक अनूप सण्डा, मंत्री डॉ. सन्दीप शुक्ला, रामचन्दर चौधरी, पूर्व विधायक सफदर रजा, एम.एल.सी. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव सहित वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सब मिलकर काम करेगें जो पहचान व सम्मान है वह पार्टी की वजह से है नेता जी के सम्मान में कोई पीछे नहीं रहेगा। इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ, लम्भुआ अध्यक्ष, सत्यपाल यादव, कादीपुर अध्यक्ष, फूलचन्द्र, सदर अध्यक्ष हौसिला यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।