शाह फिर बोले, पहली बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक
इटावा: इटावा में भाजपा की संकल्प महारैली में अमित शाह ने कहा कि यूपी विधानसभा में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है। शाह ने रैली के दौरान कहा कि आजादी के बाद पहली बार है जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है। आपको बता दें कि 28 सितंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर आतंकियों ठिकानों को नष्ट किया था और कई आतंकियों को मार गिराया था।
वहीं शाह ने इन दिनों यूपी में अखिलेश-शिवपाल के बीच चल रही झगड़े पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों चाचा और भतीजा में इसलिए तकरार है कि घोटालों का कमीशन किसके पास जाएगा।
गौरतलब है सर्जिकल स्ट्राइक इस समय राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। भाजपा और केंद्र सरकार के कई मंत्री सर्जिकल स्ट्राइक का सेहरा खुद को दे रहे हैं जबकि विपक्षी पार्टिया सेना पर सियासत का विरोध कर रही हैं । यह सर्वविदित है कि इससे पूर्व भी upa सरकार में कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई लेकिन उसको कभी सार्वजनिक नहीं किया गया, इस बात को सेना के अधिकारियों ने भी स्वीकार कि सेना द्वारा की गयी यह पहली सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है।