ला मार्ट गर्ल्स कॉलेज’ ने जीती चल वैजयन्ती ट्रॉफी
आर्मी पब्लिक स्कूल कैण्ट तत्वाधान अन्तर्विद्यालय सामाजिक विज्ञान उत्सव – कनेक्ट का आयोजन
लखनऊ: आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरु मार्ग लखनऊ कैण्ट द्वारा वर्ष 2016 का वार्षिक सामाजिक उत्सव -‘कनेक्ट’ अत्यन्त धूमधाम से सफलता पूर्वक 26 और 27 अक्तूबर को सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अजीत कपूर मध्य कमान ब्रिग आर्टी एवं चेयर मैन ए पी एस नेहरू मार्ग ने उत्सव का उद्घाटन किया।इस अवसर पर गणमान्य अतिथि आभा कपूर भी उपस्थित थीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना माथुर ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा परम्परागत ढंग से दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ उत्सव का आरम्भ हुआा।
इस वर्ष का विषय-’ सांस्कृतिक धरोहर -आगरा,लखनऊ,वाराणसी’ रखा गया।
2011 में यह उत्सव शुरू किया गया जिसका उद्देश्य शहर के अधिकाधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की एक मंच पर सहभागिता का अवसर प्रदान करना तथा छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है।इन प्रतियोगिताओं की खास विशेषता है कि मेजबान टीम भाग लेती है किन्तु पुरस्कार से बाहर रहती है।
उत्सव की प्रतियोगिताएं इस प्रकार थीं-
1-’डायरेक्टर्स कट-नाट्य प्रस्तुति (प्रतिभागी कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थी)
2-इम्प्रेशन्स वाद-विवाद प्रतियोगिता (प्रतिभागी कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी)
3- ह्यूज मिक्स मीडिया पेंटिंग (प्रतिभागी कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी)
4-राइटर्स अनबॉक्स्ड-रचनात्मक नाट्य लेखन-(प्रतिभागी कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी)
5- ट्रैवलॉग-कवर पेज डिजायनिंग (प्रतिभागी कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी)
6- नूपुर- कथक नृत्य प्रस्तुति (प्रत्येक विद्यालय से 8 प्रतिभागी
7-अनाहत- सूफ़ी गज़ल एवं गीत (प्रतिभागी कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी)
8-मैपक्वेस्ट प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मैप रीडिंग (प्रतिभागी कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थी)
इन क्षेत्रों में कलात्मक प्रस्तुति, करके बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।े
ब्रिग पी एस सांगवान कमाण्डर 41 इन्फेन्टरी ब्रिगेड और गणमान्य अतिथि श्रीमती सुषमा सांगवान ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए।‘ला मार्टीनिसर गर्ल्स कॉलेज’ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चल वैजयन्ती प्राप्त की।
मुख्य अतिथि ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों की सफलता पर बधाई दी एवं प्रधानाचार्या को शुभ कामनाएं देते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।