अखिलेश की गालियों का कोई जवाब नहीं दूंगा
कुनबे की कलह ख़त्म करने के लिए अमर सिंह बलि देने को तैयार
नई दिल्ली: सपा में संग्राम पर पहली बार अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अखिलेश के 'औरंगजेब' वाली खबर छपवाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. आशु मलिक को मैं नहीं जानता.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने किसी से नहीं कहा था कि मुझे सपा में ले लो. अगर मेरी बलि से सपा की कलह खत्म होती है तो ले लें. मैं बलिदान को तैयार हूं, लेकिन जब तक मुलायम नहीं कहेंगे मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा.
अमर सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में साफ़ कहा कि मैं सबसे पहले मुलायम के साथ हूं, अखिलेश को जब जरूरत होगी मैं उनके साथ रहूँगा । अमर सिंह बोले , मेरी तारीफ करने वाले अखिलेश अचानक मेरे आलोचक कैसे हो गए पता नहीं अचानक बुराई कैसे करने लगे। मुझे उनके बयान ( जिसमें अखिलेश ने अमर सिंह को दलाल कहा) से बड़ा दुःख पहुंचा है। मैं आपको बता दूं अखिलेश की शादी की हर फोटोग्राफ में यह दलाल मौजूद है । अखिलेश भले ही मुझे गाली देते रहें मैं उसका कोई जवाब नहीं दूंगा
अमर सिंह ने स्पष्ट किया कि मैं समाजवादी पार्टी के समारोह में नहीं जाऊंगा। मुझे सपा के 25 साल पूरे होने के कार्यक्रम में बुलाया नहीं गया है। मैं सपा में रहूं न रहूं, मेरा संबंध उनसे हमेशा रहेगा। अगर कोई कह दे कि मैंने कोई फायदा लिया है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा