जांच-परख कर ही लें 500 और 1000 रुपये के नोट
मुंबई। बाजार में नकली नोट आने की आशंका पर भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वे बड़े नोट चेक करक ही लें। रिजर्व बैंक ने कहा कि 1000 और 500 रुपये के नोट को अच्छी तरह से जांच-परख के ही स्वीकार करें।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऐसी जानकारियां मिली हैं कि कुछ असामाजिक तत्व आम लेन-देन में उच्च मूल्य के नकली नोटों का प्रसार कर रहे हैं। इसलिए लोग 1000 और 500 के नोटों को ‘भलीभांति जांच कर’ स्वीकार करें।
इससे पहले भी कई जगह से 500 और 1000 रुपये के नकली नोट मिलने की शिकायतें आई थीं। हाल ही में दिल्ली में तो 10 रुपये के नकली सिक्के बनाने की टकसाल भी पकड़ी गई थी।