मुसलमान पानी का बुलबुला नहीं है: आज़म खां
लखनऊ: मुसलमान न तो पानी का बुलबुला और न ही थाली का बैंगन है जिसे कहीं भी लुढ़का दिया जाय । अखिलेश सरकार के क़द्दावर मंत्री ने आज अपने बयान में देश और प्रदेश में पैदा हालात पर कहा कि इन हालात में आज सबसे ज़्यादा परेशान मुसलमान है क्योंकि उसको अपना भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है ।
आज़म खां ने कहा कि बिना कुछ किये सभी ने मुस्लिम वोटरों को अपनी जागीर समझ रखा है । मुसलमानों की हालात पर पैनी नज़र है और फैसला लेने में अभी काफी समय है । फैसला ज़रूर होगा जिससे कि यूपी में बीजेपी की सरकार सत्ता में न आ सके ।
आज़म खां ने कहा कि मुसलमान अपना भला-बुरा भलीभांति जानते हैं । मुसलमान सही मायनों में सेक्युलर हिंदुओं के साथ चलना चाहते हैं लेकिन न तो हारी हुई लड़ाई लड़ना चाहते हैं और न ही बेभरोसा सियासी ताकत के सहयोगी बनना चाहते हैं ।