परिवारवाद से बुरी तरह ठगी जा रही है यूपी की जनता: संजय सिंह
लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में यादव परिवार में चल रही खींचतान पर हमला बोला | पार्टी ने इस झगडे में यूपी के विकास कार्य ठप्प पड़ जाने का आरोप लगाया |
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने तो यहाँ तक कहा कि लोहिया कहते थे मेरी पार्टी ही मेरा परिवार है, मुलायम कहते हैं मेरा परिवार ही मेरी पार्टी है | उन्होंने कहा कि, इस परिवारवाद से प्रदेश की जनता बुरी तरह ठगी जा रही है, अफसर परेशान हैं, सरकारी अमला अपने काम भूल कर इस युद्ध को देखने में बिजी है, अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं, जनता अपने कामों को ले कर सरकारी दफ्तरों में भटक रही है | महत्वपूर्ण फैसले प्रभावित हो रहे हैं |
प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि सपा का घमासान कोई जनता के भले को ले कर नहीं, सिर्फ और सिर्फ पैसे और पॉवर के बंटवारे का खेल बन कर रह गया है, न ही प्रदेश के ठप्प पड़े कामों पर अखिलेश यादव को चिंता दिखाई दे रही है और ना ही अन्य किसी मंत्री के खेमे को | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार वालों को चाहिए कि मौजूदा सभी पदों से इस्तीफ़ा दे कर पहले अपने निजी झगडे निपटा लें जिससे कम से कम प्रदेश के करोड़ों लोगों के हित प्रभावित न हों |
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर भारद्वाज ने ट्वीट करके सपा सरकार पर हमला बोला, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिता पुत्र अपने अपने सगे दागियों का बचाव करते हैं, उन्होंने ये भी कहा कि शिवपाल बोले कि अब जमीने कब्ज़ा नहीं की जाएँगी, इसका क्या मतलब है, कौन जमीने कब्ज़ा रहा था, स्पष्ट करें |