दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के छात्रों ने मेगा रोजगार मेले में अपनी क्षमता परखी
रुद्रपुर । सोंच व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है और प्रयास उसकी सफलता का निर्धारण करते है इसी को ध्येय में रखकर नेशनल कैरियर सर्विस के अन्तर्गत जसपुर में लगे मेगा रोजगार मेले में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस मेगा रोजगार मेले में प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश , राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यों की विभिन्न कम्पनियों के नियोजकों ने अपनी रिक्तियों के अनुसार युवाओं को रोजगार का मौका दिया ।
कौशल केंद्र के सहायक आचार्य डॉ हरनाम सिंह के मार्गदर्शन में कौशल केंद्र के 22 छात्रों ने इन्टरव्यू देकर अपनी छमता परखी जन्हें भविष्य में परिणाम सूचित कर अपोइन्टमेंट लेटर मिलेगा । डॉ हरनाम सिंह ने बताया की इस मेगा रोजगार मेले में बेरोजगारों का हजूम लगा रहा। प्रदेश भर से हजारों युवा औद्योगिक कंपनियों में रोजगार पाने के लिए पहुचे थे । स्टालों पर औद्योगिक कंपनियों द्वारा युवाओं के लिए जा रहे इंटरव्यू प्रक्रिया देखी और जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन और मेला संयोजक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला से वार्ता कर मोडल कैरियर सेन्टर की शाखा अपने कौशल केंद्र रुद्रपुर में खोलने का आग्रह किया । देश की जनसंख्या देश के लिए उत्पादक बनें इसके लिए कौशल विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर रुद्रपुर में भी मेगा रोजगार मेला लगवाने की बात कही । विदित हो की दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र भारत सरकार द्वारा स्थापित उत्तराखंड का पहला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र है जहा कौशल विकास के विभिन्न कोर्स संचालित किये जाते है ।