गले मिलन के बाद चाचा-भतीजे में हुई तू तू- मैं मैं
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में जारी बवाल सोमवार को चरम पर पहुंच गया. शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की मंच पर तीखी बहस हुई. शिवपाल ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वह नई पार्टी बनाएंगे, जबकि अखिलेश ने कहा कि उन्होंने नई पार्टी बनाने की बात नहीं की थी. (
सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव के कहने पर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव गले मिले. लेकिन गले मिलने के थोड़ी देर बाद ही दोनों की मंच पर बहस हो गई. यही नहीं शिवपाल ने मंच पर बोल रहे अखिलेश यादव को 'झूठा' कहकर माइक भी ले लिया.
दरअसल, जब अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि अमर सिंह ने मेरे बारे में एक अखबार में लिखवाया कि मैं 'औरंगजेब' हूं इसके बाद शिवपाल यादव ने माइक छीनकर कहा कि वह 'झूठ' बोल रहे हैं. इसके बाद वहां माहौल और तनावपूर्ण हो गया. देखें इस खबर से जुड़ा वीडियो
इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने साफ किया कि अमर सिंह और शिवपाल के खिलाफ वह कुछ नहीं सुनेंगे और उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि शिवपाल ही पार्टी चलाएंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश ही मेरे राजनीतिक वारिस हैं. अमर सिंह को लेकर मुलायम ने कहा कि उनके एहसान हैं, उनका साथ नहीं छोड़ सकते.
शिवपाल मीटिंग के दौरान उस समय बेहद उत्तेजित हो गए जब उनके भाषण के बीच किसी कार्यकर्त्ता ने कहा कि शिवपाल ने सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे थे यानि उनके प्रयासों को मुख्यमंत्री का समर्थन हासिल था. इस पर शिवपाल ने चिल्लाते हुए कहा ' हेलिकॉप्टर क्या तुम्हारे बाप का है, मैं मंत्री था गवर्नमेंट में.'