राहुल के अभियान को प्रियंका गांधी के आने से मिलेगी कई गुना ताकत: शीला दीक्षित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा है कि प्रदेश में राहुल गांधी के ‘शक्तिशाली’ अभियान में प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस की ताकत ‘कई गुना’ बढ़ जाएगी और सीमापार सेना द्वारा किए गए लक्षित हमलों का सियासी लाभ उठाने के भाजपा के किसी भी तरह के प्रयास को जनता खारिज कर देगी.
उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर शीला यहां का धुंआधार दौरा कर रही हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह उत्तर प्रदेश का सांप्रदायिक रूप से ‘ध्रुवीकरण’ की कोशिश कर रही है और ऐसा करने के लिए समान नागरिक संहिता के विवादास्पद मुद्दे को हवा दे रही है.
78 वर्षीय शीला ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी किसान यात्रा के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बखूबी बढ़ाया है और अगर प्रियंका सक्रिय भागीदारी करने का फैसला लेती हैं तो यह पार्टी के लिए चमत्कार जैसा काम करेगा. सियासी रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य की सत्ता से पार्टी बीते 27 साल से बाहर है.
कांग्रेस की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए क्षेत्र विशेष के घोषणा पत्र लाने पर विचार कर रही है क्योंकि हर इलाके की अपनी समस्या होती है. उन्होंने कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि राज्यभर में पार्टी फिर से खड़ी हो रही है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा हालांकि अगली सरकार बनाने में कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने संकेत दिए कि चुनाव के बाद पार्टी को बसपा या सपा के साथ गठबंधन बनाने में कोई आपत्ति नहीं है.